
Ambikapur News : समस्त स्कूलों सहित परिवहन कार्यालय व चौपाटी को तत्काल बंद कर देना चाहिए – विनोद हर्ष
समस्त स्कूलों सहित परिवहन कार्यालय व चौपाटी को तत्काल बंद कर देना चाहिए – विनोद हर्ष
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि प्रशासन संक्रमण के स्तर को ४% तक पहुंचने की क्यों प्रतिक्षा कर रहा है l इससे पहले की स्थितियां खराब हो जिला प्रशासन से तत्काल समस्त स्कूलों, चौपाटी व परिवहन कार्यालय को बंद करने की मांग की हैl
उन्होंने कहा कि चौपाटी शहर के हृदय स्थल पर संचालित होने के कारण वहां लगातार भीड़ बनी रहती है तथा परिवार सहित लोगों के आने-जाने का क्रम बना रहता है इसी प्रकार कई प्राथमिक माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में लगातार बच्चों के संक्रमित होने के समाचार मिल रहे हैं यदि इसी प्रकार बच्चों में संक्रमण का फैलाव होता रहा तो स्थितियां अत्यंत बदतर हो जाएंगी जिससे बच्चों के साथ साथ पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो जाएगाl
इसी प्रकार परिवहन कार्यालय अंबिकापुर में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ट्रायल के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने से भीड़ हो रही है अलग-अलग गांव क्षेत्र से आने के कारण यह संक्रमण गांव गांव तक फैलने का खतरा बना हुआ है ! विनोद हर्ष ने इन सब मामलों में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों पर अवलंबित न रहते हुए स्वत संज्ञान लेकर तत्काल जिला प्रशासन द्वारा कदम उठाने की मांग की है जिससे कि सरगुजा को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिजनों को असमय खोने का दंश ना भोगना पड़े l