
Ambikapur News : युवा दिवस पर छग सखी साहित्य परिवार के द्वारा आनलाइन कवि सम्मेलन……
छत्तीसगढ सखी साहित्य परिवार ने मनाया युग पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर आनलाइन काव्य गोष्ठी ...
युवा दिवस पर छoगo सखी साहित्य परिवार के द्वारा आनलाइन कवि सम्मेलन……
P.S.YADAV//ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ सखी साहित्य परिवार के बैनर तले ऑनलाइन गूगल मीट में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपिका सितोदिया “सखी”(संस्थापक अध्यक्ष) हरि प्रकाश गुप्ता “सरल” (प्रदेश अध्यक्ष एवं रा. जनसंपर्क अधिकारी), अनिता मंदिलवार सपना (प्रदेश उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन धनेश्वरी देवांगन धरा, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर के द्वारा किया गया।सर्वप्रथम मां शारदे वंदन राजलक्ष्मी पांडे जी के द्वारा किया गयाl
तत्पश्चात सभी अतिथियों का आशीर्वचन के पश्चात विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर सभी आमंत्रित कविगण ने एक से बढ़कर एक कविताएं विवेकानंद जयंती पर विवेकानंद को समर्पित करती हुई काव्य पाठ किए विवेकानंद की कथन उठो बढ़ो आगे चलो और जब तक नहीं रुको जब तक आप अपनी मंजिल प्राप्त कर लो इस उद्देश्य को आगे लाते हुए मुख्य अतिथि दीपिका सितोदिया ने सभी साहित्यकारों को जिन्होंने साहित्य के प्रति समर्पण और त्याग सेवा जो दिखाए हैं, निश्चित ही बहुत ही काबिले तारीफ की है। छत्तीसगढ़ सखी साहित्य परिवार गौरवान्वित है आने वाले समय में एक नया इतिहास जरूर बनाएगी। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को बधाई प्रेषित करती हूँ।
काव्य सम्मेलन के अंत में युवाओं में संस्कार किस तरह से लाएं जाएँ । साथ ही उनमें संयम की कमी जो देखने को मिलती है उसके कारण और निदान पर चर्चा हुई । आमंत्रित कविगण में भारत भूषण, मानक छत्तीसगढ़िया, लोकनाथ तांडे, भारती पटेल, सुमन द्विवेदी, गीता विश्वकर्मा ,सुधा देवांगन, परमानंद प्रेम,आरती मेहर, अर्चना पाठक,मणिप्रभा , सीमा तिवारी,नरेन्द्र वैष्णव, जयंती खम्हारी, रश्मि श्रीवास्तव, नीता गुप्ता , अंजना सिन्हा , ने उत्कृष्ट काव्य पाठ की। अंत में अर्चना पाठक ने सभी का आभार व्यक्त कर बधाई प्रेषित किया।