
जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का वार्षिक बैठक आहुति
जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का वार्षिक बैठक आहुति
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान लोगों के समस्या को लेकर सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ शासन व भारत सरकार सह समस्त राजस्व प्रशासन को आवेदन पत्र के माध्यम से भारतीय डाक शाखा कार्यालय सूरजपुर के माध्यम से निराकरण हेतु संप्रेषण करती है इस समिति का उद्देश्य यह है लोगों की प्रतिकूल परिस्थितियों से सहानुकूलता प्रभाव ही संस्था की मुख्य पारदर्शिता व निष्पक्षता रही है एवं लोगों के साथ मिलकर उन्हें अपने अधिकार को जानना सिखाती है और उनको सीधे समस्या का निराकरण करने में सहायता प्रदान करती है वार्षिक समिति बैठक में मुख्य रूप से जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार साहू जी द्वारा बैठक में अपने सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि आज तक हम 56 प्रकरण में लोगों के साथ मिलकर उनके समस्या को शासन प्रशासन के सामने रखा जैसे वन अधिकार पत्रक भूमिहीन लोगों को पट्टा दिलाना सभी 56 प्रकरण को हमारे द्वारा विभागीय निराकरण करने प्रेषित कर दिया गया है।जिसमें शासन प्रशासन विभागीय जांच कर लोगों को उचित न्याय दिलाने की बात कही गई है , जिसमे 22 आवेदनकर्ताओ को आज दिनांक तक प्रशासनिक जांच पूर्ण कर लिया गया है एवम बाकी बचे आवेदन कर्ताओ का प्रशासनिक जांच आदेश निकाल कर जांच प्रक्रिया जारी है जो जल्द ही आगामी समय मे पूर्ण कर लिया जाएगा ।साहू जी द्वारा यह भी कहा गया कि हम सीधे गरीब लोगों को उनके अधिकार दिलाने में मदद करते हैं जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान हमेशा लोगों की मदद की है आगे भी हमेशा लोगों की सहायता करेगा तथा बैठक में अन्य आय आवेदन पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चर्चा किया गया एवं सभी मिलकर जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान समिति में एकजुट होकर कार्य करेंगे कहां सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा वार्षिक समिति की बैठक में अपना पक्ष रखा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन नि:स्वार्थ सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार साहू, उपाध्यक्ष राम रतन राजवाड़े, सचिव अंचल साहू, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष रवि, योगेश बघेल, कृष्ण कुमार कश्यप, दीपक कुमार ,कमीलसाए, चुन्नीलाल, लालचंद, विकास यादव, किशोर दिवाकर, ओम प्रकाश ,उपस्थित रहे यह कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए किया गया सभी मास्क और सेनीटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
महाजनी वसूली कर लौट रहे अम्बिकापुर का युवक रहस्यमय ढंग से बिश्रामपुर अम्बिकापुर मार्ग से लापता।