छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

बिश्रामपुर की खदान क्षेत्र में सशस्त्र कबाड़ गिरोह मचा रहे है उत्पात लोगो मे दहशत

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर की खदान क्षेत्र में सशस्त्र कबाड़ गिरोह मचा रहे है उत्पात लोगो मे दहशत
जीएम ने कहा चोरी नहीं यह डकैती है
एसपी भावना गुप्ता ने कहा करेंगे कार्यवाही
श्रामपुर- कबाड़ियों का तीन अलग-अलग शास्त्र गिरोहों द्वारा एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के विभिन्न खदानों दस्तक दे कर खुलेआम लौह सामग्री एवं मशीनी कल पुर्जों का बेधड़क चोरी कर सूरजपुर के चर्चित कबाड़ी यहां खपाया जा रहा है। कबाड़ियों का इस आतंक से कर्मचारी सहित वार्ड क्रमांक 14 के रहवासियों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर के एक्सीवेशन वर्कशॉप , रीजनल वर्क शॉप ,पीएचपी आदि स्थानों से शस्त्र कबाड़ियों का समूह प्रतिदिन 5 से 6 पिकप खदानों से मशीनी उपकरण एवं लौह सामग्री खुलेआम सुबह और शाम लेकर जा रहे हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। लंबे समय से खदान क्षेत्रों से नगर के बदमाशों द्वारा कबाड़ चोर गिरोह का गठन कर खदानों से कोयला लोहा का खुलेआम चोरी किया जा रहा है जिसे रोकने में बिश्रामपुर के सुरक्षा कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं ।
अपने घरों में लगा रखे हैनाप तौल कांटा
नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 14 के चर्चित कबाड़ी बकायदा अपने घर के बाहर चोरी का कबाड़ तोलने के लिए कांटा लगा रखा है जहां बड़े एवं छोटे कबाड़ी भी खदान क्षेत्रों से लोहा चोरी कर नगद कबाड़ देते है या सप्ताह में पैसे का भुगतान लेते है । वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड इन्ही कबाड़ियों के कारण पौवा पारा नाम से मशूर हो गया । यहां कबाड़ीयो आतंक हमेशा बना रहता जिससे वार्डवासी परेशान है परंतु इसका विरोध करना वार्ड वासियों के लिए दुश्मन बढ़ाने के समान है।इस कबाड़ी के गिरोह में नगर के नशेडची लड़को का गिरोह है। जो किसी के साथ कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं ।
प्रतिदिन 5 से 6 पिकअप पार होता है कबाड़
नगर के कबाड़ियों का अपना अलग-अलग गिरोह है जो नगर के बदनामसुदा नशेड़ी युवक शामिल है। कबाड़ी इन लड़कों से लोहा की चोरी कराते हैं।युवक नशे के लालच में सस्ते दर पर इन्हे उपलब्ध हो जाते है।

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)
nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

सूरजपुर के कबाड़ी यहां खपता है कबाड़
बिश्रामपुर खदान क्षेत्र से कबाड़ चोरी कर सूरजपुर के चर्चित कबाड़ी यहां पूरा कबाड़ खपता है। बिश्रामपुर खदान क्षेत्र दो पुलिस चौकियों एवं दो पुलिस थानों के मध्य स्थित है इसके बाद भी कबाड़ीयो ऊपर पुलिस नकेल कस नहीं पा रही है तो वहीअस्त्र-शस्त्र से लैस र कबाड़ीयो का खदान क्षेत्र में प्रवेश पर नाम मात्र के सुरक्षाकर्मियों के लिए संभव नहीं है
कबाड़ी ओ पर सुरक्षाकर्मी ने चलाया चार राउंड गोली
इस संबंध में जानकारी के अनुसार बीती रात रीजनल स्टोरमे 30 -35की संख्या में अस्त्र-शस्त्र से लैस कबाड़ियों का गिरोह रीजनल वर्कशॉप में कबाड़ चोरी करने के नियत से धावा बोल दिया मौके पर तैनात एसईसीएल बिश्रामपुर के प्रधान सुरक्षाकर्मी रमेश कुमार लहरें ने 4 चक्र गोलियां चलाई जिससे कबाड़ चोर मौके से फरार हो गए महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना ने खबर पाकर रीजनल वर्कशॉप की सुरक्षा का जायजा लिया तथा टूटे रीजनल स्टोर का चार दिवारी को मरम्मत करने का आदेश दिया
चोरी नहीं डकैती है -महाप्रबंधक* इस संबंध में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि खदान क्षेत्रों में चोरी नहीं डकैती हो रही है जिसकी शिकायत कंपनी मुख्यालय को की गई है खदान क्षेत्र में पड़े कबाड़ को जल्द नीलाम करने का प्रयास किया जाएगा महाप्रबंधक ने बताया दो-तीन माह के अंदर त्रिपुरा राइफल की जवान तैनात कर लिए जाएंगे
एसईसीएल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर कसेगे नकेल- एसपी
इस संबंध में सूरजपुर एसपी भावना चौधरी से संपर्क करने पर उन्होंने इस संबंध में बताया की चोरी की घटनाओं तो रोकथाम के लिए एसईसीएल प्रबंधन से समन्वय में स्थापित कर कबाड़ीयो पर कसा जाएगा शिकंजा
फोटो

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!