
अम्बिकापुर : महाराजा स्व0 एम0एस0 सिंहदेव नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता
अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम में 17 सितंबर रविवार से महाराजा स्व0 एम0एस0 सिंहदेव नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रही है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की उपस्थिति में होगा। प्रतियोगिता को लेकर गठित आयोजन समीति के अध्यक्ष जगजीत मिंज ने बताया कि प्रतियोगिता राज्य स्तर की है। इसमें राज्य स्तर की 16 टीमें भाग ले रही हैं। 17 सितंबर को प्रारंभ होकर यह प्रतियोगिता 10 दिनों तक चलेगी व दिनांक 26 सितंबर को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपय का इनाम मिलेगा। प्रतिदिन इस प्रतियोगिता में 2 लीग मैच होंगे। पहला मैच 2 बजे एवं दूसरा मैच 4ः30 बजे से खेला जायेगा। इसके आयोजन समीति के सचिव विकास सिंह, सहसचित सत्यनारायण नेताम, रवि तिर्की, धनंजय सिंह अमित पाण्डेय एवं रईस अंसारी है। आयोजन के मैच कमिश्नर जॉन पीटर टोप्पो होंगे।