
ग्रामीणों को डर कहीं सड़क निर्माण कागजों में ही न सिमट जाए
भूमिपूजन के 8 माह बाद भी शुरू नहीं हुआ बिहारपुर-रसौकी सड़क का काम
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी ओडगी ब्लाक के बिहारपुर में लगे जन समस्या शिविर में पहुंचे जिले के कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिह को ग्रामीणों ने भूमि पूजन हुये सड़क की याद दिलाते हुये जल्द ही सडक निर्माण प्रारंभ करने की गुहार की गई. गौरतलब है कि बिहारपुर-रसौकी सडक मार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब होने से प्रदेश सरकार द्वाराबिहारपुर – रसौकी मार्ग की नवीनीकरण स्वीकृति देते हुये 3 करोड़ 37 लाख रु. की लागत स्वीकृति करते हुये 16 जून को भूमिपूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से किए थे और सडक निर्माण का काम शीघ्र शुरू करने की घोषणा भी हुई थी. 8 माह हो गये बिहारपुर – रसौकी मार्ग की भूमिपूजन हुए लेकिन अभी तक सडक निर्माण कार्य शुरू नहींहुआ, जिससे अब क्षेत्र के ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यह सडक निर्माण कही कागजों में ही सिमट न रह जाये. बहरहाल ग्रामीणो आज बिहारपुर में लगे जन समस्या शिविर में पहुंचे जिले के कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिह से सडक नवीनीकरण कराने का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराने की गुहार लगाई, तो उन्होने ग्रामीणो को भरोसा देते हुये जल्द निर्माण कराने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस की ’’अभिव्यक्ति’’ ऐप के उपयोग में सूरजपुर पुलिस द्धितीय स्थान पर।
भारी मात्रा में नशीली दवाई के साथ 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।