
आंबेडकर स्कूल भवन खंडहर में तब्दील बना भूत बंगला,लोगो ने मरम्मत करा कर कल्ब बनाने की रखी मांग
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी विश्रामपुर –वर्षों से खंडार के रूप में पड़ी अंबेडकर स्कूल भवन कैंपस को नगर पंचायत बिश्रामपुर ने साफ सफाई की ।कॉलोनी वासियों ने महाप्रबंधक से बंद पड़ी खंडहरनुमा स्कूल भवन को लोगों के लिए बारात घर बनाने की मांग की है।
संबंध में जानकारी के अनुसर एसईसीएल के माइनस कॉलोनी व नगर पंचायत के रहवासियों ने वार्ड पार्षद को पत्र लिखकर वर्षों से बंद पड़ी खंडहर नुमा स्कूलभवन को मरम्मत एवं रंग रोगन कर खूबसूरत सामुदायिक भवन जैसे क्लब खोलने की मांग की है। नगर पंचायत ने कालोनी के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा खंडहर नुमा भवन को एवं पूरे कैंपस को साफ सफाई की है परंतु इसकी मरम्मत एवं रंग रोगन के लिए नगर पंचायत के पास कोई मद नहीं है जिसके लिए एसईसीएल बिश्रामपुर पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिस पर कॉलोनी वासियों ने कहा कि महाप्रबंधक से इस भवन को जीर्णोद्धार की मांग रखेंगे ।
उल्लेखनीय है कि वर्षो पूर्व तात्कालिक महाप्रबाधक सी पी सिंह ने कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए एक क्लब बनवाया था जिसे बाद में महाप्रबंधक आर के चचानी ने अंबेडकर स्कूल संचालन करने हेतु शारदा बाल विकास समिति को आबंटित कर दिया था परंतु आपसी विवाद की वजह से शारदा विकास बाल विकास समिति की दो फाड़ हो गई ।अंबेडकर स्कूल का अस्तित्व ही समाप्त हो गया और इससे टूटकर बनी स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल आज फल फूल रहा है। स्वामी विवेकानंद मानी चौक, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर स्वामी विवेकानंद स्कूल, विश्रामपुर नगर पंचायत स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हिंदी एवं स्वामी विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम के रूप में हजारों बच्चे विद्या अध्ययन कर रहे हैं जबकि शारदा बाल विकास समिति का अस्तित्व ही समाप्त हो गया इसके साथ ही अंबेडकर स्कूल भवन का 13 -14 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तब से अब तक खंडार एवं भूत बंगला का रूप ले लिया है ।खंडहर नुमा कमरों मे नगर के असामाजिक तत्व ने अपना ठिकाना बना लिया है जिससे आसपास के रहने वाले कर्मचारी कर्मचारियों मे काफी भय बना रहता है। कॉलोनी वासियों ने नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष आशीष य सीएमओ श्रीमती युफ्रीसिय एक्का,वार्ड पार्षद ,महाप्रबंधक का ध्यान इस ओर आकर्षित कर खंडहर नुमा स्कूल भवन कैंपस का मरम्मत करा कर वार्ड वासियों के लिए सामुदायिक भवन या क्लब के रूप देकर सहयोग करने की मांग की है ताकि इन – कालोनियों के कर्मचारीगण शादी विवाह एवं सामाजिक अन्य फंक्शन के लिए उपयोग कर सकें।
रेत इकट्ठा करने के लिए सीमांकन का आदेश के बाद, ग्रामीणों ने प्रशासन पर पथराव किया।