
केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना में सेंट्रल जीएसटी और एक्साइज की संयुक्त टीम ने मारा छापा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी सुरजपुर जिला के केरता महामाया शक्कर कारखाना में सेंट्रल जीएसटी एवम एक्साइज की संयुक्त टीम ने आज आकस्मिक छपा मारा ।कारखाना का दोनों गेट बंद कर अधिकारियों का मोबाइल अपने कब्जे में लिया तथा एक कमरे में पूछताछ कर रही है। मामला किस प्रकार का है अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सुरजपुर जिला का यह शकर कारखाना चालू वित्तीय वर्ष में अब तक निर्बाध रूप से 47 हजार 700 क्विंटल शक्कर का उत्पादन कर चुका है।यह सफेद नेताओं व शक्कर कारखाने के अधिकारियों की मिली भक्ति से शक्कर की हेराफेरी एवम कर चोरी की घटनाओ की चर्चा आम जुबान पर है।