
मंत्री उमेश पटेल माघी पुन्नी मेला (शबरी महोत्सव) में हुए शामिल
रायपुर : मंत्री उमेश पटेल माघी पुन्नी मेला (शबरी महोत्सव) में हुए शामिल
बासनपाली में 20 लाख की लागत से बनेगा स्कूल भवन
मेला स्थल के पुराने पूजा स्थल का नव निर्माण किए जाने की घोषणा
रायपुर 18 फरवरी 2022 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल गत दिवस जिला रायगढ़ के खरसिया विकासख्ंाड के ग्राम बासनपाली में आयोजित माघी पुन्नी मेला (शबरी महोत्सव) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने माता शबरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। माघी पुन्नी मेला का आयोजन अट्ठारह गढ़ सवरा समाज द्वारा 14 फरवरी से 16 फरवरी तक किया गया था। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने मेला स्थल के पुराने छतदार पूजा स्थल का नया निर्माण कराए जाने तथा शबरी मंदिर प्रांगण में बाउंड्रीवाल निर्माण किए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने गांव में स्कूल भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत होने की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ की पुरातन परम्पराओं के अनुरूप माघी पुन्नी मेला का आयोजन: जयसिंह अग्रवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों के हितंो को ध्यान रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सवरा समाज के समग्र विकास एवं उनके समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुशील भोय, जनपद उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, सरपंच मनी राम सिदार, लीलाधर चौधरी, सवरा समाज के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी रोहित सिदार, लकेश्वर श्याम, खोलबहरा प्रसाद सिदार, तेज राम सिदार, दवेंद्र भोई,पूरन सरल,तेकलाल सिदार, लालसाय सिदार, धन साय सिदार, साखी राम सिदार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
किसानों के हित में भूपेश केबिनेट का अहम फैसला