छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्य स्तरीय शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण सह कार्यशाला मे सीमांचल ने की सहभागिता ।

राज्य स्तरीय शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण सह कार्यशाला मे सीमांचल ने की सहभागिता

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी बिश्रामपुर – राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा यूनिसेफ एवं अर्पण एनजीओ छत्तीसगढ़ के सहयोग से शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के सभागार में किया गया। प्रदेश के समस्त विकासखंडो से दो-दो स्त्रोत व्यक्तियों को बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी द्वारा प्रथम चरण मे 14 फरवरी से 18 फरवरी तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में उपस्थित रहकर आपदा प्रबंधन, अग्निशमन मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार एवं सांस्कृतिक संध्या में सक्रिय सहभागिता दी गई।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन डॉ योगेश शिवहरे अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी, जे एक्का प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय, ए के सारस्वत सहा0 प्राध्यापक, सुनील मिश्रा सहा0 प्राध्यापक व नोडल शाला सुरक्षा, प्रशांत पांडेय सहा0 संचालक राज्य साक्षरता मिशन, यूनिसेफ से जे जकारिया, छाया कुंवर, विशाल, अर्पण फाउंडेशन से सोनाली, महेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए डॉ योगेश शिवहरे ने कहा कि शाला सुरक्षा आज एक अहम मुद्दा है और इस पर कार्य करने के लिए परिषद द्वारा पहल किया जा रहा है। आप एक कुशल नेतृत्वकर्ता बन शाला सुरक्षा का कार्य अपने क्षेत्र में करेंगे। यूनिसेफ की छत्तीसगढ़ प्रभारी छाया कुंवर द्वारा शाला सुरक्षा में आवश्यक तीन स्तंभों को लागू करने पर बल दिया। विशाल जी द्वारा प्रशिक्षण सह कार्यशाला की रूपरेखा, आपदा प्रबंधन एवं समस्याओं का चिन्हांकन कर निराकरण के संबंध में जानकारी दिया गया। अर्पण फाउंडेशन की सोनाली द्वारा बाल सुरक्षा अधिनियम को अनिवार्य रूप से शाला में लागू करने, समुचित क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग हेतु अपनाए जाने वाले उपायो पर चर्चा किया गया । प्रशिक्षण सह कार्यशाला का औचक निरीक्षण मनीष गर्ग संयुक्त सचिव शिक्षा एवं साक्षरता भारत सरकार एवं सुनील कुमार जैन समग्र शिक्षा द्वारा कर प्रतिभागियों से विस्तृत चर्चा की गई। कुशल प्रशिक्षक के रूप में डॉ श्रवण कुमार सिंह पटना बिहार, डॉ श्याम कुमार सिंह मधुबनी बिहार, वंदना चौहान अहमदाबाद गुजरात व डॉ बालमुकुंद रायपुर उपस्थित रहे। समापन अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को शाला सुरक्षा व्यक्तिगत सुरक्षा मार्गदर्शिका एवं पेन ड्राइव यूनिसेफ द्वारा उपलब्ध कराया गया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा किया गया।

अनाचार के 2 मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!