
चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ हजारों रू का माल किया पार व्यापारियों में आक्रोश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर-शहर मे एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर दूकान के महंगे सामानों को छोड़ कर नगद रुपयों पर किया हाथ साफ।
जानकारी के अनुसार आज बीती रात अज्ञात चोरों ने लगातार तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान पार कर दिए जिससे व्यापारियों में अपने दुकानों की सुरक्षा को ले कर भयभीत हैं ।गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के सटर का ताला तोड़कर वेल्डिंग मशीन में लगने वाला तांबे युक्त लीड के वायर 100 फीट कीमत 1500 रुपए, बोर्ड स्विच सहित 7 मीटर कीमत 3, हजार कुल 30,000 रू का अज्ञात चोरों ने चोरी का अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में रखी वेल्डिंग मशीन कीमती सामानों पर हाथ न फेर कर हल्के फुल्के जो ले जा सकते हैं उन्हें चोरी करते बने। इसी प्रकार मुख्य बाजार से लगी हरियाणा जनरल स्टोर के बगल स्थित जय हनुमान हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर गला में रखा 2000 रू नगद सहित 6 नग तांबे का नल कीमत 6000 रू कुल 8000 रू की चोरों ने चोरी कर ले गए । इसी तरह बाजार से ही जुड़े ग्राम शिवनंदन पुर के विवेक अग्रवाल के किराना दुकान की सीट उखाड़कर दुकान में रखा 17 सो रुपए गले और 1200 रुपए चुकड़ फोड़ कर नगद ले गए । 6 पुडा राजश्री गुटखा ले कर चलते बने ।इस तरह एक ही रात में सिलसिलेवार मुख्य बाजार और इसके आसपास दुकानों का ताला तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की गई जिससे आम व्यापारी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर भयभीत है । भटगांव विधायक प्रतिनिधि रामलाल सोनी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कि नगर में लगातार हो रही चोरियों से असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है पुलिस गश्त तेज करें नहीं तो व्यापारियों को कठोर कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार विश्रामपुर पुलिस होगी।












