
रायपुर : उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश यादव को अतिरिक्त दायित्व
रायपुर,छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा आज जारी एक आदेश के तहत सचिव उच्च शिक्षा विभाग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, तथा कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड भुवनेश यादव अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सचिव, महिला एवं बाल विकास, सचिव समाज कल्याण और आयुक्त निःशक्तजन का कार्य संपादित करेंगे। ज्ञातव्य है कि श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सचिव, महिला एवं बाल विकास, सचिव समाज कल्याण और आयुक्त निःशक्तजन 12 अगस्त 2022 तक कुल 177 दिनों के अवकाश पर हैं। श्रीमती कंगाले की अवकाश अवधि में श्री भुवनेश यादव उनके प्रभार के विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे।