
रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 13.77 करोड़ स्वीकृत
रायपुर, 09 अप्रैल 2021छत्तीसगढ़ शासन ने दो सिंचाई परियोजनाओं के लिए 13 करोड़ 77 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत कार्यों में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी की तेलसी जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 67 लाख 76 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य पूर्ण हो जाने पर 121 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। इसी प्रकार से राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुईखदान की अमदनिया डायवर्सन नहर रिमाडलिंग तथा लाईननिंग कार्य के लिए 11 करोड़ 9 लाख 27 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस कार्य के पूर्ण होने पर 105 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इन सिंचाई योजनाओं के कार्य पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]