
महाशिवरात्रि की धूम मंदिरों मे लगा भक्तो की भीड़
कालरात्रि मंदिर परिषर मे बिराजे उमा नाथ महादेव
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर- महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर शिव मंदिरों में लगा भक्तो की भीड़ ।इस अवसर पर केनापार कालरात्रि मंदिर में उमानाथ महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया । मां कालरात्रि मंदिर परिसर में उमानाथ महादेव भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी । गया। तीन दिवसीय चले कार्यक्रम में विशाल कलश यात्रा एवम यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची जहां भक्तो ने स्वागत किया । भगवान शिव पार्वती जी का रथ मे भक्तो की भीड़ उमड़ी।विभिन्न वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा भव्य भंडारा के साथ संपन्न हुआ । जिसमें सैकड़ों ग्रामीण और विश्रामपुर वासी सम्मिलित हो भगवान का आर्शीवाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय छात्र की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया
आयोजन मन्दिर के पुजारी पप्पू के मार्गदर्शन में अंबिकापुर के सेठ हेमंत अग्रवाल -पारुल अग्रवाल, सुभाष गोयल ,श्यामसुंदर मित्तल ,विवेक गोलू गोयल ,राहुल सिंघल ,ललित गोयल, शारदा गोयल, अभिषेक गोयल,श्याम सुंदर मित्तल,मनोज मित्तल,मनोज मित्तल,गोपाल मित्तल, अजय अज्जू अग्रवाल, कमल सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल, डॉक्टर के के ताम्रकार, विजेंद्र साहू, मधु सिंह ,श्रीमती गीता सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री ने खम्हरिया नाला पुल का किया लोकार्पण
विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तो का लगा रहा तांता
नगर के गौरीशंक मंदिर, आरटीआई अमरनाथ शिवमन्दिर,सतपता शिव मंदिर, रेल्वे स्टेशन शिव मंदिर , कूमदा स्थित गौरी शंकर मन्दिर, केनापरा शिव मंदिर में भक्तो की लगी रही भीड़।
मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ठाकुराईन टोला में किया लक्ष्मण झूले का भूमिपूजन।