
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : अतिथि व्याख्याता को मिलेगी अध्यापन की सुविधा………
अतिथि व्याख्याता को मिलेगी अध्यापन की सुविधा……..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के प्राचार्य ने बताया है कि उनके महाविद्यालय में वाणिज्य तथा प्राणीशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक के पद रिक्त हैं। महाविद्यालय के लिए चयनित व्याख्याता को अध्यापन की सुविधा दी जाएगी। चयनित आवेदकों को प्रति व्याख्यान 300 रुपये या प्रतिमाह 31200 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा।