
बीच सड़क में खड़ी ट्रक से बाइक की टक्कर
बाइक सवार आरक्षक संजय यादव की मौत नगर में शोक का वातावरण करंजी पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -बीच सड़क में खड़ी ट्रक से बाइक सवार को टकरा जाने से चौकी करंजी के आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।इस दुखद घटन से विश्रामपुर मे शोक का वातावरण है ।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर निवासी एवं करंजी पुलिस चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ संजय यादव 35 ड्यूटी कर 10 :30 बजे बिश्रामपुर घर वापस लौट रहे थे जहां भटगवां विश्रामपुर रेलवे फाटक के समीप धान संग्रहण केंद्र के सामने बीच सड़क में खड़ी बाइक से टकरा जाने से बुरी तरह से घायल हो गए। रास्ते से आ रहे हैं राजीव त्रिपाठी अपने साथियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। मृतक आरक्षक संजय यादव सेवा निर्वित कालरी कर्मी कालिका यादव का पुत्र था। मृतक आरक्षक अपने पीछे दो मासूम 5 वर्ष का पुत्र एवं 2 वर्ष की पुत्री पत्नी माता पिता और दो भाई को बिलखते छोड़ गया है ।नगर पंचायत बिश्रामपुर की बाजू स्थित रहने वाला आरक्षण की मृत्यु की सूचना मिलते ही कालोनी में शोक की वातावरण है। तो वही करंजी पुलिस ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपने प्रिय साथी आरक्षक संजय यादव को श्रद्धांजलि दी।
सुरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंहने जिलेवासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं।