
सामूहिक होली मिलन का आयोजन मे पहुंचे जिले भर के कांग्रेसी
सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल साय सिंह व संसदीय सचिव पारस नाथ रजवाड़े भी पहुंचे
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर -आज सामूहिक होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खेल साय सिंह भटगांव विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव पारस नाथ रजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।इस आयोजन मे जिले भर के लोगों ने सामूहिक रूप से हर्ष उल्लास के बीच रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी ।आज होली के इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष गोयल स्थानीय अग्रसेन भवन में होली मिलन का आयोजन किया था। जिसमें जिलेभर के चुनिंदा जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दर्शाते हुए जमकर होली खेली। इस अवसर पर प्रेम नगर क्षेत्र के वयोवृद्ध विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल साए सिंह ने होली का बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण 2 वर्षों तक जनता अपने घरों में दुबकी रही। ईश्वर की अनुकंपा से आज हम सब का समागम हो रहा है जिसके लिए सुभाष जी साधुवाद के पात्र हैं। विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ रजवाड़े मे होली के पवित्र अवसर पर आयोजित होली मिलन के लिए इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ता को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन वास्तविक रुप से अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।लंबे समय के बाद क्षेत्रवासियों से एक परिसर में मिलना हुआ है ।ईश्वर हम सबको इस महामारी से बचा कर रखा है। हम सब उन्हें धन्यवाद देते हुए सामाजिक दूरी बनाकर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए होली का आयोजन करे । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेश रजवाड़े ,भगवती रजवाड़े ,शशी सिंह ,भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, नगर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, दुर्गा दीक्षित,नरेंद्र जैन,सुनील अग्रवाल , बलराम शर्मा, अनुपम फिलिप , किरण पटेल, दीप्ति स्वाई,किरण पटेल ,धर्मेंद्र सिंह , प्रेमजित सिंह,बल्लू अग्रवाल,समीम पलिया ,अब्दुल कलाम ,सैफुल्ला खान ,वाहिद अहमद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव ,मेहताब आलम नरेश मित्तल,अशोक अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।