
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़-आज दोपहर में नगर पंचायत विश्रामपुर वार्ड क्रमांक 15 से लगी एसईसीएल द्वारा लगाई गई आर्केशिया एवं नीलगिरी की नर्सरी में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। जिसकी सूचना किसी ने नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष आशीष यादव को दी। जिस पर श्री यादव ने एसईसीएल की फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के पीएन सिंह एवं लखविंदर सिंह बबू घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से कालोनियों के चारों दिशाओं में नर्सरी लगाई गई है जिसे ग्रामीणों द्वारा अंधाधुन कटाई की जा रही है। जिसे रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है तो वही शरारती तत्वों द्वारा आए दिन आग लगाकर नर्सरी को नुकसान कर पर्यावरण बिगाड़ने का कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है ।इस संबंध में वन विकास निगम से इसकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली गई तो बताया गया वन विकास निगम का कार्य पौधा तैयार कर लगाना और उसे 5 वर्षों को सुरक्षा प्रदान कर एसईसीएल को सुपुर्द करना है। नर्सरी की जिम्मेदारी अब एसईसीएल को है उस में वन विभाग की कोई भूमिका नहीं है। बरहाल एसईसीएल इन नर्सरी को बचाने में असफल साबित हो रही है।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शहीदी दिवस का आयोजन कर शहीदों को किया गया याद












