
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शहीदी दिवस का आयोजन कर शहीदों को किया गया याद
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़-आज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विद्यालय नव पदस्थ प्राचार्य एच. के. पाठक के कुशल मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. साहू के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना समिति सदस्य पी. के. बैद्य, श्रीमती चित्रावती मिश्रा, मानस मेटा, नासिर खान, स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से शहीद सरदार भगत सिंह जी की पुण्य तिथि को शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया।
विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धा भाव से पुष्प अर्पित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रसेवा, देश की रक्षा और देशप्रेम की उदात्त भावना जीवत रखने हेतु सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। मेरा रंग दे बसंती चोला’ गीत की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी के मन को देशप्रेम से ओत प्रोत कर दिया। इस अवसर पर भाषण, व्याख्यान, प्लाग रेस, पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन आदि गतिविधियाँ आयोजित की गई। सभी स्वयंसेवकों ने उक्त गतिविधियों में पूर्ण मनोयोग के साथ भाग लिए।
विद्यालय प्राचार्य श्री एच. के. पाठक जी ने अपने उदबोधन में शहीद सरदार भगत सिंह जी के प्रेरक जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान देशभक्त व क्रांतिवीर बताया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जी देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर युवाओं के प्रेरणास्रोत बने । हम सभी को समाज व राष्ट्रोत्थान के खातिर हमेशा तत्पर रहना चाहिए। वरिष्ठ खेल शिक्षक श्री पी. के. वैदय एवं स्वयंसेविकाएँ साक्षी बिठालकर तथा कामना जोल्हे ने अपने वक्तव्य में शहीद भगत सिंह जी के महान जीवन आदर्शों एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान राष्ट्रभक्त बताया और देश को स्वतंत्र कराने वाले वीर सपूतों की शहादत को हमेशा याद रखने की बात कही।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









