
लखनपुर: 14 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात
दूरस्थ लखनपुर के वनांचल सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम पटकुरा में 14 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात कई आंकड़ों के खड़ी फसल को रौंदा कर भारी क्षति ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर ।
दिनेश बारी/न्यूज रिपोर्टर/लखनपुर/ वन परीक्षेत्र पटकुरा, बिनिया में विगत3 दिन से 14जंगल में हाथी के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है वही ग्रामवासी पूरी रात अलावा आग जलाकर एवं पटाखा ढोल नगाड़ा इत्यादि सामग्री का व्यवस्था कर पूरी रात अपने छोटे-छोटे बच्चों और वृद्धों को सुरक्षित स्थानों में ले जा रहे हैं तथा पूरी रात जागते हुए पहरेदारी कर रहे हैं वही हाथियों द्वारा गर्मी में लगे धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है जिसमें 5 से अधिकांश धान की फसल को रोकता गया और बर्बाद भी करने की बात सामने आ रही है जिसमें गांव के जहां लोगों के द्वारा बताया गया कि सूखा बहरा मैं कि छैरतु मझवार कागर्मी के खड़े धान फसल खाने तथा रौंदने की जानकारी दी गई वही बताया जा रहा है बीती रात 14 हाथियों का दल ने पटकुरा ग्राम के देवनारायण यादव के 4 एकड़ खेत में खड़े फसलों को रौंद कर धान की फसल को चट कर गए जानकारी अनुसार वन विभाग के द्वारा बताया गया कि 14 हाथियों का दल है जिसमें 6 नर 5 मादा तीन बच्चे हैं वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में विचरण कर रहे थे उसी दौरान फसलों को नुकसान पहुंचाया अभी बताया जा रहा है कि रीगधा धोरा बाड़ी में ही रुके हुए हैं जोकि छापर कछार से लगा हुआ है
1-बयान – वन परीक्षेत्र अधिकारी सूर्यकांत सोनी के द्वारा बताया गया कि गांव में मुनादी कराई जा रही है वन प्रबंधक समिति एवं हाथी मित्र दल रेडियो के माध्यम से सभी को अवगत कराया जा रहा है तथा सक्रिय ग्रामीणों एवं युवाओं के सहयोग से हाथी दल के विचरण एवं संभावित मार्ग की मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी प्रकार की जनहानि को भी रोकने की पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है वन अमला द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।