
जरही में छात्रा के साथ अनाचार व हत्या से कोयालांचल वासियों में आक्रोश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर -भाजपा ,कांग्रेस व नगर वासियों ने अलग अलग, गली गली निकाली आक्रोश रैली व कैंडल मार्च ।लोगो ने छात्रा के हत्यारों को फ़ास्ट कोर्ट बैठा कर आरोपी को फांसी की मांग की। लोगो ने एक स्वर में फांसी की मांग के साथ नम आंखों से दीया बेटी को श्रद्धांजलि।
भटगांव जरही में हुए अति संवेदनशील अप्रिय घटना के खिलाफ बिश्रामपुर में कांग्रेस के बैनर तले युवाओं,महिलाओं,बच्चियों, सभी ने मिलकर नगर में निकाला कैंडल मार्च तथा आरोपी को फाँसी दो के नारे लगाते हुवे बस स्टैंड से अम्बेडकर चौक पहुंचकर वहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वही अम्बेडकर चोक पर बेटी को श्रधांजलि दी , दोषी हत्यारों को फांसी दो, जरही की बेटी को न्याय दो, बेटी के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ गूंज उठा पूरा शहर साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय देने की बात रखी। तो वही मोमबत्ती जलाकर बेटी इंप्रेसि के छाया चित्र पर फूल चढ़ाते हुए सभी के द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सूरजपुर जिले के इस भटगांव जरही क्षेत्र की बिटिया के साथ हुए अप्रिय, संवेदनशील दुष्कर्म के साथ-साथ हत्या कर फांसी में लटका देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़ी निंदा की गई,,आक्रोश रैली में सैकड़ों की संख्या में बिश्रामपुर के नागरिक ,माताएं बहने रैली मे शामिल हुवे ।कार्यक्रम को आयोजित करने वाले युवाओं ने बताया इस संवेदनशील घटना पर राजनीति नही बल्कि एक स्वर में बहन को न्याय दिलाने के लिये सभी को उतरना चाहिए।
विश्रामपुर भाजपा मंडल ने भी कैंडल मार्च निकाल कर छात्र को दी श्रद्धांजलि आरोपी को फसी दिए जाने की उठाई मांग
भाजपा मंडल अध्यक्ष बिश्रामपुर अवनीश सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हृदय विदारक घटना की घोर निन्दा की। कार्यकर्ताओं ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पा सिंह, श्यामा पांडेय,गीता घोसाल,रोमा कौर,अमनप्रीत कौर,ललित गोयल,दीपेंद्र सिंह ,संजीत सिंह,लीलू गुप्ता,बाबू स्वाइन,अंशुल सिंह, मन्नी बग्गा, अवनीश सिंह,विनोद शाह,गगनदीप बग्गा,मनीष मिश्रा,स्वामी कुमार,अमन पटेल,विशाल तिवारी,गौतम शर्मा,अनुराग सिंह,अमन सिंह,अंशुमान सिंह,आदित्य मिश्र,गौरव यादव,शिवम सिंह,आयुष ठाकुर,प्रिंस,गौरव राय,निखिल सिंह,हिमांशु,फरहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नगर पंचायत जेएमक्यू वार्ड में भी दी गई श्रद्धांजलि
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद संजीत यादव के मार्गदर्शन में वार्ड वासियों ने कैंडल जलाकर जरही में घटित बलात्कार और हत्या के विरोध में कैंडल जलाकर विरोध प्रगट कर छात्रा को श्रद्धांजल अर्पित की गई वही हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग की । इस आयोजन मे पार्षद संजीत यादव सहित जितेंद्र सिंह सानू सन्नी कल्लू पंकज राजा सूरज मोंटी पटेल छोटू बादल आकाश सोनी,अंशु सोनी ,अंकित आदि लोग शामिल थे।