
चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है तंबाकू निषेध टीम सरगुजा
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// इस सप्ताह संभावित राष्ट्रीय तंबाकू सर्वेक्षण टीम के दौरे की संभावना को को देखते हुए तंबाकू निषेध टीम ऑफिस रेस्टोरेंट ,तंबाकू विक्रय संस्थान, सार्वजनिक स्थान, स्कूल कॉलेजों की निगरानी कर रही है|
गांव में खेती किसानी का समय होने पर बड़े लोग खेती संबंधित काम करने चले जाते हैं व बच्चे को तंबाकू की दुकान में बैठा देते हैं| जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम रहती है| ऐसे दुकानों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि तंबाकू बिक्री स्थान पर दुकान में बच्चे ना बैठे हैं|
कुछ जगह दुकानों में कोटपा एक्ट के बोर्ड ना होने की सूचना व लगे बोर्ड हटाने की सूचना प्राप्त हुई थी उनके विरुद्ध नोटिस जारी की गई है |ऐसे पांच प्रकरण लखनपुर में दर्ज किए गए हैं |
अमानक तंबाकू पदार्थ की बिक्री या तंबाकू पदार्थ का विज्ञापन संस्थान में पाए जाने पर संस्थान को सील करने व दुकान का लाइसेंस जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी |
जिला प्रशासन के द्वारा सरगुजा में तंबाकू की बिक्री कोटपा एक्ट के तहत सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे कार्य के परीक्षण बाबत् राष्ट्रीय सर्वेक्षण दल कभी भी आ सकती है|