
जिला महिला कांग्रेस के द्वारा ईडी एवं प्रधानमंत्री के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
जिला महिला कांग्रेस के द्वारा ईडी एवं प्रधानमंत्री के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं ई डी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को परेशान एवम बदनाम किए जाने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाते हुए एवं सांसद राहुल गांधी को घंटो परेशान करने की बात को लेकर, साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ई डी कार्यालय बुलाकर परेशान किए जाने को लेकर नाराज कांग्रेसियों ने विरोध में तख्ती टांग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप्ति सवाई ने बताया कि उक्त सभी मसलों को लेकर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में शांति पूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है ।जिस पर सरकार की तानाशाही एवम दमनकारी नीति ने राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है।विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल जी सड़क पर धरने में बैठ गए।उक्त प्रदर्शन पर दमनकारी नीतियां तानाशाही की घोर निन्दा करते हैं। ईडी केवल प्रधानमंत्री की कठपुतली बन कर रह गई है, प्रधानमंत्री को देश में बेरोजगारी, महंगाई से कोई लेना देना नहीं है।।केवल विपक्ष को बदनाम करने की तमाम कोशिश में लगे हुए हैं जो कि सरासर गलत है।
आज के इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी वीणा शर्मा, गीता पुरी, चंदा श्री, रश्मि शर्मा, सोनिया सोडी, रंजू चौबे, सुमन मौर्या सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।