
कोण्डागांव : आकस्मिक मृत्यु पर मुआवजा राशि वितरित
कोण्डागांव, 20 जुलाई 2021दुर्घटना एवं अकाल मृत्यु होने पर शासन द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक राशि दिए जाने का प्रावधान है इसी प्रकार के 7 प्रकरण में 28 लाख रूपये की राशि मृतकों के आश्रितों को वितरित की गई।
जिला कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए प्राकृतिक आपदा एवं दुर्घटनाओं के कारण सहायता एवं अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिसमें दिनांक 09.04.2021 को चैतुराम, पिता मंगूराम, उम्र 45 वर्ष, निवासी भानपुरी तहसील फरसगांव, दिनांक 12.02.2021 को जगतूराम, पिता लैखन, उम्र 65 वर्ष, निवासी बड़ेघोड़सोड़ा तहसील माकड़ी, दिनांक 22.11.2020 को पदमनाथ, पिता चमरू, उम्र 55 वर्ष , निवासी-बड़ेकनेरा तहसील कोण्डागांव, दिनांक 26.11.2020 हरिचंद, पिता सांयतु, उम्र 45 वर्ष, निवासी कारसिंग तहसील-कोण्डागांव, दिनांक 07.09.2020 को श्रीराम, पिता चमरा, उम्र 40 वर्ष, निवासी धनसूली तहसील कोण्डागांव, दिनांक 24.10.2020 को दिनेश, पिता लच्छन उम्र 33 वर्ष, निवासी टेमरूगांव तहसील कोण्डागांव, दिनांक 11.09.2020 को रामबती, पिता गंगाराम उम्र 13 वर्ष, निवासी माकड़ी तहसील कोण्डागांव जिला कोण्डागांव की पानी में डूबने से मृत्यु हुई।
इस संबंध में उनके पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। सहायता राशि चेक, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से संबंधित को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव के समक्ष प्रदान किया जायेगा।