
CG NEWS: विधायक की मौजूदगी में कांग्रेस और भाजपा कार्यकताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, धरने पर बैठे भाजपाई… लगाया बड़ा आरोप
बिलासपुर। जिले के तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-तेजस कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के सामने जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तखतपुर थाना के सामने धरना पर बैठ गए और विधायक रश्मि सिंह व जितेंद्र पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला संयोजिका कु. आरती डडसेना ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 75 साल पूरा होने के अवसर पर शनिवार तखतपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तखतपुर छात्र-तेजस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे। दोपहर 12.30 बजे संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंचीं और स्कूल के प्राचार्य को रजिस्टर दिखाने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम की सूचना क्यों नहीं दी गई है।












