रायपुर : खपरी मुख्य नहर के सर्विस बैंक डब्ल्यूबीएम के लिए 1.72 करोड़ की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले की खपरी मुख्य नहर के आरडी 6500 मीटर से 9500 मीटर तक सर्विस बैंक डब्ल्यूबीएम कार्य के लिए एक करोड़ 72 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।