
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
रेत खदानों के आवंटन के लिए 10 को खुलेंगीं निविदाएं
रायपुर । खनिज विभाग द्वारा रेत खदानों के आबंटन हेतु प्राप्त निविदाओं को खोलने की प्रक्रिया निविदा प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों के समक्ष की जानी है। 9 फरवरी को उक्त प्रकिया रेडक्रास सभा कक्ष कलेक्टोरेट परिसर में प्रारंभ की गई है जो 10 फरवरी को भी जारी रहने की संभावना है।
जिला खनिज विभाग रायपुर के उपसंचालक ने बताया कि 10 फरवरी को रेडक्रास सभाकक्ष में दावा आपत्ति के संबंध में सुनवाई टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग द्वारा प्रस्तावित है। अतः रेत खदान की निविदा खोलने की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभा कक्ष में 10 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।