
चोरी गये मोटर सायकल सहित तीन आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
बेमेतरा – प्रार्थी निलेश सिंह राजपूत उम्र 33 साल साकिन डोंगीतराई थाना साजा जिला बेमेतरा ने 8 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 जून के शाम को मछली मार्केट साजा गया था, मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 25 एम 3327 में बिना लॉक किये चाबी को मोटर सायकल में छोड दिया और मार्केट में खरीदी कर रहा था, इसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल पल्सर कीमती करीबन 1 लाख रूपये को कोई चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 145/2023 धारा 379 भा.दवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी गये मो. सा. को आरोपी परमेश्वर निर्मलकर अपने साथी विकास क्षत्री शांति नगर दुर्ग एवं मुकेश साहू साकिन भैसामुडा देवरबीजा बेमेतरा के द्वारा चोरी कर दुर्ग में चला रहा हैं की सूचना पर आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी विकाश क्षत्री द्वारा आरोपी परमेश्वर निर्मलकर शांति नगर दुर्ग के साथ चोरी करना एवं मो. सा. को परमेश्वर निर्मलकर के पास होना बताने से आरोपी परमेश्वर उर्फ टोबू शांति नगर वार्ड न 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग के कब्जे से चोरी गये बजाज पल्सर मो. सा. क्रमांक सीजी 25 एम 3327 को आज दिनांक 14.6.2023 को जप्त कर बरामद किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपीगणों विकाश क्षत्रिय पिता बालाराम क्षत्रिय उम्र 22 साल साकिन शांति नगर वार्ड नं. 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग, परमेश्वर ऊर्फ टोबू पिता स्व. शिव निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन शांति नगर वार्ड नं. 17 थाना मोहननगर जिला दुर्ग, मुकेश साहू पिता अनुज राम साहू उम्र 22 साल साकिन भैसामुडा थाना चौकी देवरबीजा को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कृष्णा कुमार क्षत्री एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।