
सब्जी की आड़ में गांजा की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -सब्जी लगाने की आड़ में गंजा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम रामनगर धवरापारा पारा निवासी पवन सिंह अपने घर के नीचे तरफ सब्जी बाड़ी में सब्जी के आड़ मे अवैध रूप से गांजा का पौधा लगाकर खेती किया है की सूचना पर पुलिस ग्राम रामनगर धवरापारा पहुंच कर संदेही पवन सिंह से पूछताछ किया जो अपने बाड़ी में गांजा का पौधा लगाना स्वीकार किया। आरोपी पवन सिंह के निशानदेही पर उसके बॉडी से कुल 16 नग गांजा के विकसित हरे पत्तेदार पौधे वजनी 3 किलो 400 ग्राम कुल कीमती ₹15000 बरामद किया गया एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी पवन सिंह पिता स्वर्गीय अचंभित सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर धवरापारा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई । कारवाही में प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी विश्रामपुर उप निरीक्षक शिव कुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह ,विकास सिंह ,आरक्षक अकरम मोहम्मद ,मुकेश साहू उमेश राजवाड़े एवं अन्य पुलिस स्टाफ का शामिल थे।