
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
ग्राम लमोरी वाड्रफनगर निवेश क्षेत्र में शामिल
ग्राम लमोरी वाड्रफनगर निवेश क्षेत्र में शामिल
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सहायक संचालक ग्राम तथा नगर निवेश श्री नारायण सिंह ठाकुर ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर निवेश क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लमोरी के वर्तमान भूमि मानचित्र को अधिनियम की धारा 15 उपधारा (3) के अधीन अंगीकृत किया गया है। इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित करने हेतु प्रेषित किया गया है। अंगीकृत मानचित्र एवं सूचना को राजपत्र में प्रकाशित होने के तिथि से 15 दिवस तक निरीक्षण हेतु संभाग आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर ,कलेक्टर कार्यालय जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, नगर पंचायत कार्यालय वाड्रफनगर तथा सहायक संचालक ग्राम तथा नगर निवेश कार्यालय अम्बिकापुर में उपलब्ध रहेगी।