छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

21 अप्रैल को राजधानी रायपुर में आयोजित होगा समारोह कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज का होगा शिलान्यास मनेन्द्रगढ़-सूरजपुर और चिल्पी-कवर्धा सड़क उन्नयन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 21 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल डॉ. वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त), जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।

इस समारोह में 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इनमें से पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इसके साथ ही साथ जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनमें भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रूपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना और एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रूपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना सहित एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रूपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना, एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रूपए से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रूपए से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना शामिल हैं।
कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रूपए से 35.34 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रूपए की लागत से 42.60 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-930 में झलमला से शेरपार खण्ड में 222.86 करोड़ रूपए की लागत से 37.28 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130ए में मुंगेली से पोंडी खण्ड में 218.57 करोड़ रूपए की लागत से 42.27 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के बड़की महरी से रामानुजगंज खण्ड में 199.05 करोड़ रूपए की लागत से 29.43 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना,
एनएच-130सी में अभनपुर से पोंड खण्ड में 193.16 करोड़ रूपए की लागत से 40.38 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130सी में मदांगमुड़ा से देवभोग ओडिशा सीमा खण्ड में 120.37 करोड़ रूपए की लागत से 27.50 किलोमीटर की लम्बाई से बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-30 में केशलूर से जगदलपुर खण्ड में 82.76 करोड़ रूपए की लागत से केशलूर के समीप चार-लेन रेलवे ओवर ब्रिज, एनएच-43 में मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर खण्ड में 79.19 करोड़ रूपए की लागत से बेलबाहरा के समीप दो-लेन रेलवे ओवर ब्रिज, एनएच-43 में सूरजपुर से अंबिकापुर खण्ड में 62.50 करोड़ रूपए की लागत से जयनगर के समीप दो-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम में इसके साथ ही साथ केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत 846 करोड़ रूपए की लागत से 316 किलोमीटर लम्बाई के कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा- जिनमें गीदम से बारसूर राज्यमार्ग का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण, दुर्ग से गुण्डरदेही बालोद पर पुल निर्माण सहित राज्यमार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नयन, प्रतापपुर-चंद्रमेधा से भैय्याथान राज्यमार्ग का उन्नयन, राजपुर से प्रतापपुर मार्ग का उन्नयन, जशपुर-आस्टा-कुसमी राज्यमार्ग का उन्नयन, बतौली-बगीचा-चरईडांड एवं कुनकुरी-तपकरा-लवकेरा राज्यमार्ग का उन्नयन, कुसमी से सामरी राज्यमार्ग का उन्नयन, लुण्ड्रा-गडवीरा से बिलासपुर मार्ग का उन्नयन, सम्बलपुर से सिलपत राज्यमार्ग का उन्नयन, राजनांदगांव से बैलाडीला राज्यमार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, भखारा-बगदेही-दही-पुरी-लिमतरा से देमार मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, कमरीटिकरा से डूमरबहार मार्ग का उन्नयन, रोहरा-रिंगनी-केसदा से बिलादी मार्ग का उन्नयन, खपरी-सिलवा-पथरिया-पासिद-रामपुर-लालपुर-करहीबाजार मार्ग का उन्नयन और रायपुर के कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल हैं।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!