
ग्राम पंचायत पंडो नगर में पुलिया निर्माण का भूमि पूजन विधायक ने की
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रमपुर- भूमि पूजनन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भटगांव क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा ग्राम पांडव नगर के खोखरिया नाला में पुलिया निर्माण के भूमि पूजन किया साथ ही पंडो जनजाति के लोक पर्व कटोरी त्यौहार के आयोजन में शामिल हुए । विधायक ने पंडो जनजाति के लोगों को सुविधा प्रदान करने हेतु खोखरिया नाला में पुलिया निर्माण लागत राशि 20,00000 रुपए का भूमि पूजन किया साथ ही पण्डो जाति के प्रमुख ग्राम पंडो नगर में लोक आस्था के पर्व कटोरी का आयोजन विधायक के उपस्थिति मे पूर्ण हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ,जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटूरी के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, राधे गुप्ता, रामचंद्र यादव ,अरविंद सिंह, सुकुमार मंडल ,नीरज सिंह, सरपंच बनारसी पंडो ,सरपंच अजबनगर अर्जुन सिंह, दशरथ यादव, कमल कांत सेन ,अर्जुन देवांगन ,बलीराम कुशवाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिंगर ,आर यस के अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित र थे।












