दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने ली स्वास्थय विभाग की समीक्षा बैठक
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सबंधित अधिकारियों से एमिनिया मुक्त जिला बनाने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के दो ग्राम पंचायत बालपेट एवं चितालूर में एनीमिया की जांच की गई जिसमें पाया गया कि 49 वर्ष तक के 60 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी एवं 2-3 प्रतिशत बालिकाओं एवं महिलाओं में अत्यधिक रक्ताल्पता पाई गई। श्री सोनी ने गंभीर रक्ताल्पता के पीडि़तों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए। साथ ही शेष अन्य रक्ताल्पता से पीडि़तों को पोषण आहार के माध्यम से दूर करने एवं समय-समय पर प्रतिदिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आयरन की गोली खिलाने के साथ ही सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। स्कूलों में सभी बच्चों को साप्ताहिक आयरन की गोली अनिवार्य रूप से खिलाने को कहा साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के अलावा आश्रम, छात्रावासों के विद्यार्थियों का भी अनिवार्य रूप से एनीमिया की जांच कर के निर्देश दिए। श्री सोनी ने प्रथम चरण में दो गांव के पश्चात अब द्वितीय चरण में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन कर एनीमिया की जांच करने के निर्देश दिए। रक्ताल्पता को दूर करने के लिए एनीमिया जागरूकता दल का गठन कर एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने के लिए ग्राम पंचायत के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं पंचायत के लोगों के सहयोग से एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा बनाने में सफलता मिलेगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं सबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
गर्मियों को देखते हुए हैण्डपम्पों का करें रियल टाइम मॉनिटरिंग : डॉ संजय अलंग