
Speed Kills: कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान, दो घायल
कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे (NH) पर शनिवार रात Speed और लापरवाही का खतरनाक रूप देखने को मिला। तानाखार क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक पिकअप वाहन (pickup truck) ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
Accident Details:
हादसा शनिवार देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ। बाइक सवार तीन युवक तानाखार से गुजर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने सीधे टक्कर मार दी (high-speed collision)।
-
1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई
-
2 अन्य घायल युवकों की हालत नाज़ुक है
घायलों को Dial-112 की मदद से तुरंत कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
-
पिकअप चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है
-
वाहन को जब्त कर लिया गया है
-
आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत केस दर्ज
“Driver ने overspeed और reckless driving से हादसा किया है। आगे की जांच जारी है,” – थाना प्रभारी, कटघोरा
इस हादसे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में NH पर स्पीड कंट्रोल, रात्रि गश्त और रोड सेफ्टी जैसे मुद्दों को सतह पर ला दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की कमी लगातार हादसों की वजह बन रही है।
“रात होते ही NH रेस ट्रैक बन जाता है,” – स्थानीय दुकानदार