
भूकंप के झटके हिली कोलांचल की धरती
भूकंप के झटके हिली कोलांचल की धरती
शासकीय अशासकीय विद्यालयों में छुट्टी एसईसीएल के अधिकारी भी दफ्तर छोड़ बाहर निकले
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -आज 11:56 बजे भूकंप का झटके कोयलांचल में महसूस किए गए। विभिन्न शासकीय दफ्तरों के कर्मचारी दफ्तर छोड़कर बाहर निकल गए तो वही शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी दे दी गई ।
जानकारी के अनुसार आज लगभग 11.56 बजे पूरे कोयलांचल मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 मैग्नि ट्यूट मापी गई है। सूरजपुर जिले के कोयलांच बिश्रामपुर इलाकों में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। भूकंप का अंतराल कुछ ही सेकेंड का था इसलिए इससे कोई नुकसान का खबर नहीं है। परंतु भूकंप के अचानक इस झटके से एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के सभी दफ्तरों के अधिकारी दफ्तर छोड़कर बाहर निकल गए तो वही भूकंप की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर सूरजपुर का तुरंत शासकीय विद्यालयों एवं अर्ध शासकीय विद्यालयों में छुट्टी दिए जाने का निर्देश आया ।निर्देश पाते हैं क्षेत्र के सभी विद्यालयों अतिहतन छुट्टी दे दी गई।
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। भूकंप के झटके के संबंध में गृहणी राखी सिंह ने बताया कि मैं उस वक्त रसोई में थी लगभग भग 11:56 बजे रसोई के रैक पर रखे बर्तन हिलने लगे और झनझनाहट के साथ ही कई बर्तन भी गिर गए। छात्रा दुर्गा सिंह ने कहा कि विद्यालय में हम सब खेल रहे थे उसी समय जबरदस्त धरती में धरती हिलने लगी बाद में सर बताए की ये भूकंप के झटके है थोड़ी देर में विद्यालय की छुट्टी दे दी गई। ग्राम पंचायत केशवनागर सरपंच समीर सिंह ने बताया कि उस वक्त खेत खेत में हल चला रहे थे इसी बीच जमीन हिलने लगी तथा बैल इधर-उधर भागने लगे तो, महसूस हुआ कि यह भूकंप के ही झटके है। इसी तरह एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अधिकारियों कहना है कि भूकंप का हल्का झटका महसूस हुआ। हालांकि भूकंप का अंतराल इतना कम था कि लोगों को नुकसान उठाना नहीं पड़ा