
Uncategorized
श्रीमती सृष्टि नारायण सिंह को”प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (महिला) छत्तीसगढ़ का कार्यभार।
श्रीमती सृष्टि नारायण सिंह को”प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (महिला) छत्तीसगढ का कार्यभार।
बलरामपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट” द्वारा श्रीमती सृष्टि नारायण सिंह को उनके समाज के प्रति लग्न और निष्ठा से किये गए कार्यों को देखते हुए उनकी पदउन्नति कर “प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (महिला) छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंप दिया है। इस मौके पर श्रीमती सिंह ने संगठन की संरक्षिका श्रीमती जया सिंह जुदेव, राष्ट्रीय अध्यक्षा आचार्य विजया सोलंकी एवं अपने जिले “बलरामपुर” के समस्त क्षत्रिय और क्षत्राणियों का आभार व्यक्त किया और संगठन के उन सभी पदाधिकारीयों का आभार वयक्त किया जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संगठन की इस विस्तार श्रृंखला में साथ खड़े हैं।