
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
यूपी के चित्रकूट में बस की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो की मौत
यूपी के चित्रकूट में बस की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो की मौत
चित्रकूट (उप्र), 19 मई यहां एक शादी समारोह में जा रही एक डबल डेकर बस की मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के पास हुई.
शिवरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया कि मृतकों की पहचान बरवारा गांव निवासी रामानंद (28) और प्रेम सिंह (29) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस को सीज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे थे।