
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
दंतेवाड़ा, 30 सितम्बर 2021कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी ने गांधी जयंती 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर सोनी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिले की सभी देशी मदिरा दुकाने (सी.एस.2घ), सभी विदेशी मदिरा दुकाने (एफ.एल.1घ), देशी/विदेशी मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल. 3 होटल बार, एफ.एफ.एल.4 (क), व्यवसायिक क्लब एवं जिले के भण्डारण भाण्डागार बंद रखने के निर्देश दिए है।