
झारखंड लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ों सहित कई विधायक लगे!
झारखंड लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ों सहित कई विधायक लगे
चुनाव प्रचार से पूर्व बाबा बैजनाथ धाम में माथा टेका
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में होने जा रहा है,पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 25 मई, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी तथा पूरे देश में एक साथ मतगणना 4 जून को होगी।
झारखंड में होने वाला लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं प्रचार प्रसार में छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में भाजपा नेता मंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोकतंत्र के उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य झारखंड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में अपना डेरा एवं तंबू लगाए हुए हैं ।छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता हर तरह से कोशिश में लगे हुए हैं कि झारखंड के लोकसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करा कर सकें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हाथ मजबूत करा सकें ताकि राष्ट्रहित में मजबूती से ऐतिहासिक निर्णय लिया जा सके ।इसी उद्देश्य से सरगुजा संभाग के कई नेता, मंत्री एक सप्ताह से झारखंड के विभिन्न हिस्से में डेरा डाले हुए हैं, जिसमें भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का नाम लिया जा रहा है ।श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ डूमका लोकसभा लोकसभा क्षेत्र एवम जानताड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी का दायित्व संभाल रही है। सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल लिट्टी पाटा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारीबनाए गए हैं। प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी सहित भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग के कोषाध्यक्ष रितेश जायसवाल, राजेश्वर तिवारी, संत साहू , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा नेता मनी बग्गा, संस्कार अग्रवाल सहित काफी संख्या में झारखंड प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में लगे हुए हैं । मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं अन्य नेताओं का कहना है कि झारखंड में भाजपा की लहर है। इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा के सभी प्रत्याशी का जीत सुनिश्चित है।