
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित………….
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित………….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि उनके विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए गुड्स कैरियर, पैसेंजर व्हीकल, डेयरी एवं माइक्रो क्रेडिट योजना संचालित की जा रही है। विभाग द्वारा इसके लिए 6 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने निर्धारित पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया है कि योजना का लाभ उठाने के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के पास जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा मोबाइल नंबर होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।