
आज NSUI सरगुजा द्वारा संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया
आज दिनक को NSUI सरगुजा द्वारा संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आज NSUI सरगुजा द्वारा संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संगठन द्वारा यह मांग की गई कि पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों का जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए एवं छात्रों द्वारा जमा किये गए परीक्षा शुल्क में 50 % छूट देते हुए छात्रों को उनका पैसा वापस किया जाएl
ऑनलाइन एग्जाम होने के कारण छात्रों ने अपने ही पैसो से उत्तर पुस्तिका खरीद कर परीक्षा लिख कर जमा की है इसलिए छात्रों को उनका फीस है 50 प्रतिशक वापस मिलना चाहिएl कुलसचिव ने आशावान दिया और बताया कि 2 से 4 दिन के अंदर पोस्ट ग्रेजुएशन के परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे एवं 50 % फीस वापसी पर वे चर्चा करेंगे और जो भी छात्र हीत में उचित कदम होगा वो लिया जायेगा l यह कार्यक्रम प्रदेश महासचिव आतीफ रज़ा के निर्देशानुसार छात्र नेता साकेत केडिया के नेतृत्व में दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश दुबे, राहुल गुप्ता ,देवांशु यादव,आदित्य सिंह आदि उपस्थित थेl