
जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता को विशेष शाबाशी मिली
भारी बरसात में एक शानदार और व्यवस्थित रैली के लिए कुमारी शैलजा ने जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता की पीठ थपथपाई। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए उन्हें शाबाशी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष और उनके कार्यकर्ताओं ने जो शानदार आयोजन किया है उसका संदेश केंद्रीय नेतृत्व तक पहुँचेगा। उपमुख्यमंत्री ने भी यात्रा के आयोजन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा है कि भारी बरसात में इतनी सफल यात्रा का आयोजन पहले नहीं देखा। इस यात्रा के प्रारंभ के पूर्व राकेश गुप्ता ने लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम के साथ 8 कि मी की पदयात्रा की। इस यात्रा के दौरान ग्राम सरई टिकरा महादेव पारा के ग्रामीण प्रेमाराम राजवाड़े ने राकेश गुप्ता के निवेदन पर अपना निजी भवन प्राथमिक विद्यालय के निर्माण पूरा होने तक शाला संचालन हेतु दिया। इस यात्रा को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष के साथ हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, सीमा सोनी, विकल झा, गुरुप्रीत सिंधु, नीतीश चौरसिया, शुभम जायसवाल, आशीष जायसवाल ने भी अपनी टीम के साथ साक्रिय योगदान किया।