
ट्रेन उत्तरी पटरी से शासन को पहुंचा बड़ा नुकसान।
प्रदेश खब/ मनोज रात्रे/ जांजगीर/ अकलतरा स्टेशन से निकली ट्रेन चांपा के लिए 10 डिब्बे। अकलतरा स्टेशन से रवाना होकर खाली ट्रेन चांपा स्टेशन कोयला के लिए जा रहा था उस बीच अनियंत्रित होकर ट्रेन पटरी से उतरी ग्रामीण का कहना है किसी को कोई नुकसान नहीं प्रशासन को पंहुचा बड़ा नुकसान रेलवे के कर्मचारी समय पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं और जल्द से जल्द सफाई करने की बात कही।