
रमन आने वाले थे गिरफ्तारी देने, नोटिस मिलने पर टला, भाजपा नेताओं ने दिया सिविल लाइन थाने में धरना
रमन आने वाले थे गिरफ्तारी देने, नोटिस मिलने पर टला, भाजपा नेताओं ने दिया सिविल लाइन थाने में धरना

रायपुर। टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज दोपहर को गिरफ्तारी देने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे वाले थे लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें 24 मई को हाजिर होने का नोटिस किया गया इसके बाद उनका यहां आना टल गया लेकिन इसके विरोध में भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू व संजय श्रीवास्तव सिविल थाने के पास गिरफ्तारी देने के लिए धरने पर बैठ गए।
टूलकिट केस में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और संबित पात्रा सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले के विरोध में डा. रमन सिंह आज दोपहर को अपनी गिरफ्तारी देने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचने वाले थे लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें 24 मई को थाने में उपस्थित होने का नोटिस भेज दिया। नोटिस मिलने के बाद डा. रमन सिंह का थाने में गिरफ्तारी देना टल गया लेकिन इसके विरोध में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी के साथ संजय श्रीवास्तव भी सिविल लाइन थाने पहुंचकर धरना देकर बैठ गए। सभी नेता अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे।
इसी तरह प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में पार्टी नेताओं ने टूलकिट केस के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व में धमतरी में गिरफ्तारी दी गई।