
प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 5 वारिसों को 20 लाख रूपए की सहायता
बीजापुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 5 वारिसों को 20 लाख रूपए की सहायता
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के 5 वारिसों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत जिले के भोपालपटनम तहसील अंतर्गत गोल्लागुड़ा निवासी श्रीमती शशिरेखा सोन्ला पति स्वर्गीय सोन्ला कृष्णालाल एवं अर्जुनल्ली निवासी सुरेश यालम पिता पापैया, उसूर तहसील अंतर्गत मुरदण्डा निवासी रामलू वासम पिता लक्ष्मैया एवं टेकलेर निवासी बालराजू पिता मुत्ता और बीजापुर तहसील अंतर्गत तोयनार निवासी श्रीमती जुमार नागी पति स्वर्गीय समैया जुमार प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान सम्बन्धित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदार को दिए गए हैं।