छत्तीसगढ़बिलासपुरराज्यस्वास्थ्य

टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खराब नहीं होना चाहिए, बचे हुए टीकों का दूसरे केंद्रों में किया जाए उपयोग – हाईकोर्ट

टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खराब नहीं होना चाहिए, बचे हुए टीकों का दूसरे केंद्रों में किया जाए उपयोग – हाईकोर्ट

टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खराब नहीं होना चाहिए, बचे हुए टीकों का दूसरे केंद्रों में किया जाए उपयोग - हाईकोर्ट,


00 18 प्लस टीकाकरण मामला, अगली सुनवाई 4 जून को
बिलासपुर।
 प्रदेश में 18 प्लस टीकाकरण को लेकर चल रही जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बैंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन खराब नहीं होना चाहिए और अगर किसी केंद्र में वैक्सीन बच जाती हैं तो उसका उपयोग दूसरे केंद्रों में किया जाए। इससे पहले इस मामले में राज्य शासन ने याचिकाकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर जवाब के लिए समय मांगा। लिहाजा, कोर्ट ने मामले की सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी है।
शुक्रवार की सुबह जस्टिस प्रशांत मिश्रा व जस्टिस पीपी साहू की युगलपीठ में इस प्रकरण की सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान शासन की तरफ से बताया गया कि प्रकरण में याचिकाकर्ता वरूणेंद्र मिश्रा के वकील राकेश पांडेय सहित अन्य हस्तक्षेपकर्ताओं की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इनमें कुछ दस्तावेज शासन के वकील को कल मिल गया था। जबकि, कुछ आज सुनवाई से पहले मिले। अधिवक्ता पांडेय ने वैक्सीन की बर्बादी का जिक्र करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किए। शासकीय अधिवक्ताओं ने दस्तावेजों का अध्ययन व बहस के लिए समय मांगा, जिसे युगलपीठ ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई चार जून तक बढ़ा दी है। इस दौरान हाईकोर्ट ने यह निर्देशित किया है कि शासन यह तय करे कि केंद्रों में टीकों की बर्बादी न हो, जिन केंद्रों में टीका बच गया है, उसका उपयोग उसी दिन दूसरे केंद्रों में किया जाए। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता किशोर भादुड़ी, संदीप दुबे, अभिषेक सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, पलाश तिवारी, अनुमेह श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, एवी श्रीधर, देवर्षि ठाकुर, हिमांशु चौबे उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!