
वैक्सीन के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में बढी जागरूकता
वैक्सीन के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में बढी जागरूकता
डोंगरगांव -वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में पुरूष और महिलाओं में वैक्सीन लगवाने के प्रति रूचि खत्म सा हो गया था वैक्सीन लगवाने वाले ६० से ज्यादा उम्र के ग्रामीण क्षेत्र की कुछ महिलाओं और पुरूषो में इस वैक्सीन लगने के बाद ठीक होने पर कुछ ज्यादा ही संघर्ष करना पडा था जिसे देख अन्य ग्रामीणजन भी वैक्सीन लगवानें निरूत्तहीन से लगने लगे थे। परंतु एक बार फिर १८ से ४४ वर्ष के लोागो को वैक्सीन टीकाकरण में जो उत्साह देखने को मिल रहा था उससे उन सभी ग्रामीणों को भी प्रेरणा मिलेगी जो अब तक वैक्सीन के प्रति अपना नजरिया गलत बनाये हुए थे । डोंगरगांव के आश्रित ग्राम खुज्जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुज्जी के संकुल समन्वयक व शिक्षक विजय कुमार जैन ने भी अपने साथियों के साथ जाकर अपना टीकाकरण करवाया एवं लोगो को भी इस वैक्सीन को लगवाने के प्रति जागरूक किया । उन्होने प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान बताया कि कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण ही सबसे सशक्त माध्यम है । अब तक हुए टीकाकरण में बहुत काम लोागो को ही कोरोना का संक्रमण हुआ हेै और वो भी पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है उन्होने प्रतिनिधि को आगे बताया कि टीकाकरण के बाद भी आपको पूरी सावधानी के साथ ही रहना है मास्क, सोशल डिस्टेंस का पालन एवं बार बार हाथ धोना एवं भीड-भाड वाले एरिया में जाने से बचना चाहिए । टीकाकरण के दौरान जयांश शर्मा, राहुल जैन, स्वप्निल जैन, प्रतीक जैन, रितेश जैन, काव्या जैन, हर्षिता जैन, नीलमणि साहू, आदि लोग उपस्थित थें । प्रथम वैक्सीन पर संकुल समन्व्यक विजय कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग खुज्जी के पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट…..