
कोरबा: आपरेशन मुस्कान के तहत दोनों नाबालिक बालिकाओं को FIR के 12 घण्टे के भीतर किया गया सकुशल बरामद..
कोरबा :- दो नाबालिक बालिकाओं को अलग-अलग तरीकें से बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले विधि से संघर्षरत दो बालकों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।आपरेशन मुस्कान के तहत दोनों नाबालिक बालिकाओं को एफ.आई.आर. के 12 घण्टे के भीतर किया गया बरामद। संवेदनशील मामले में रात में ही पुलिस टीम भेजने से मिली सफलता।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत जिले मे गुम बालक/बालिकाओ के बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली कोरबा के अपराध क्रमांक-180/2021 धारा 363 भादवि0 एवं अपराध क्रमांक-181/2021 धारा 363 भादवि0 के प्रकरण मे दो अलग-अलग सूचकों द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.03.2021 के प्रातः 10:00 बजे से 02 नाबालिक बालिकाओं को कोई युवक भगा ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपहृत बालिकाओ एवं आरोपी की पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा से दिशा-निर्देश प्राप्त कर अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालिकाओ एवं आरोपी की पता तलाश हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर बारिकी से पूछताछ करते हुये घटना के कड़ियो को जोड़ते हुये रात में ही पुलिस टीम भेजकर घटना के 12 घण्टे के भीतर ही अपहृत बालिकाओं को थाना उरगा क्षेत्र के दो ग्रामों से विधि से संघर्षरत बालकों के कब्जे से सकुशल बरामद किये। तथा प्रकरण के दो विधि से संघर्षरत बालकों गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उनि. लालन पटेल, उनि हेमंत. पाटले, आर. पुरुषोत्तम भारती, आर. दीपेश प्रधान, महिला आरक्षक गीता निषाद एवं गिरिजा जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












