
शराबी पति ने पत्नी से विवाद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
शराबी पति ने पत्नी से विवाद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत बिश्रामपुर के बंगाली क्लब के सामने स्थित नत्थू लाल की घर में 2 माह से किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहने वाला भोला उर्फ सूरज स्कल आत्म मोतीलाल उम्र 27 वर्ष शराब पीने का आदी था। पत्नी द्वारा बार-बार शराब न पीने की समझाइश दी जा रही थी जिसको लेकर वह अक्सर पत्नी से विवाद करता था ।आज पत्नी अपने साढ़े 3 माह के बच्चे के साथ जामुन बीनने गई थी ।इसी बीच मध्यान्ह 12 बजे घर की कमरे के कमरे मे पाइप मे फांसी का फंदा बनाकर अपनी लीला समाप्त कर ली ।पत्नी जब 1 बजे घर पहुंची तो पति को फांसी के फंदा पर झूलते देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा प्रक्रिया संपन्न कराकर परिजनों को शव सौंप दी। मृतक भट गांव थाना अंतर्गत बारंधी का रहने वाला था। विश्रामपुर में रोजी मजदूरी करने आया था।