
ससुराल आए युवक द्वारा खुली खदान में अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान मिट्टी गिरने से मौत………
ससुराल आए युवक द्वारा खुली खदान में अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान मिट्टी गिरने से मौत
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसईसीएल बिश्रामपुर खुली खदान में कोयला खोद रहे एक युवक के ऊपर मिट्टी गिरने से मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल विश्रामपुर की ओसीएम के खदान क्रमांक 10 में कोयला खोद रहे बारेलाल पलीहा आ फुल साए पलिया 33 वर्ष अपने ससुराल वालों के साथ कोयला खोद रहा था इसी दौरान मिट्टी गिरने से रब जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस संबंध में बताया जाता है बारेलाल पलीहा आ फूल साए पलिया ३३वर्ष निवासी दावना भैयाथान अपना ससुराल कुंदा बस्ती रामदास यहां आया था आज सुबह महेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी के साथ लकड़ी काटने के उद्देश्य से पोखरी खदान गया था जहां उसकी नजर कोयला पर पड़ी और वह कोयला खोदने लगा इसी बीच भरभरा कर मिट्टी उसके ऊपर गिर गई जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मृतक के परिजन शाम 6 बजे विश्रामपुर पुलिस थाना को दी। पुलिस मार्ग कायम कर विवेचना कर रही है। यहां बता दें कि खुली खदान क्रमांक 10 के आसपास कोयला खोदने के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के ऊपर मिट्टी गिरने के दौरान दबने से मौत हो गई परंतु ऐसे घटना से कोई शिक्षा नहीं ले पा रहा है।